जाबांग को खरीदने की तैयारी में अमेजन!
Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2014 | 

नई दिल्ली। ऑनलाइन कारोबार करने वाली अमेरिकी कंपनी अमेजन इसी क्षेत्र की भारतीय फैशन पोर्टल जबांग डॉटकाम को खरीदने की तैयारी कर रही है। कारोबारी सूचनाएं देने वाली प्रमुख कंपनी वीसी सर्किल की रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन ने जबांग के अधिग्रहण के लिए इसके एक साझेदार राकेट इंटरनेट से बातचीत शुरू की है।
यह सौदा 1.2 अरब डालर में होने की उम्मीद जताई जा रही है। जबांग डाटकाम में स्वीडिश निवेश कंपनी किनेविक की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के अलावा राकेट इंटरनेट और वित्त सेवा देने वाली ब्रिटिश कंपनी सीडीसी की भी हिस्सेदारी है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अधिग्रहण के बारे में गत सप्ताह अमेजन और राकेट इंटरनेट के बीच बातचीत हुई है।
भारत में ऑनलाइन फैशन बाजार में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ फिलपकार्ट में मिंत्रा के विलय के बाद बनी कंपनी का दबदबा है। इसके बाद 25 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ जबांग दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा फैशनारा, लाइमरोड डाटकाम और जोवी जैसी कंपनियों का स्थान है। वीसीसर्किल की रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष जनवरी से जून के दौरान जबांग ने ऑनलाइन करीब 509 करोड रूपए की बिक्री की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिग्रहण के बाद भी जबांग एक अलग कंपनी बनी रहेगी।