अमेजन भारत में खोलेगी डेटा सेंटर
Source : business.khaskhabar.com | Oct 03, 2014 | 

नई दिल्ली। प्रमुख ऑनलाइन खुदरा कंपनी अमेजन भारत में डेटा सेंटर स्थापित करने की संभावना टटोल रही है, ताकि यहां अरबों डॉलर के क्लाउड बाजार अवसरों का दोहन किया जा सके। कंपनी अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ब्रांड नाम से क्लाउड सेवाओं की पेशकश करती है। कंपनी की भारतीय बाजार में विस्तार की योजना है जहां गूगल व आईबीएम ऎसी सेवाओं की पेशकश कर रही है। फिक्की के एक कार्य्रकम में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने कहा कि एडब्ल्यूएस का कारोबार काफी तेजी से बढा है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा ही नई संभावनाओं पर विचार करते हैं। हमारे पास एडब्ल्यूएस है। हमने इसकी शुरूआत काफी समय पहले की थी और इसका कारोबार काफी तेजी से बढा है। उन्होंने कहा- हम नए डेटा सेंटर बना रहे हैं और उनकी जगह पर विचार कर रहे हैं, भारत पर भी विचार हो रहा है।