businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अलीबाबा ने जर्मनी, फ्रांस में खोली शाखाएं

Source : business.khaskhabar.com | Dec 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Alibaba opens branches in Germany , Franceहांगझोऊ (चीन)। चीन की शीर्ष ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप ने यूरोप में अपने पैर मजबूत करने के उद्देश्य से म्यूनिख और पेरिस में अपने कार्यालय शुरू किए हैं। कंपनी की ओर से मंगलवार को जारी वक्तव्य में कहा गया है कि अलीबाबा समूह ने यूरोप से आयात बढ़ाने के लिए ये कार्यालय शुरू किए हैं।

अलीबाबा ने अमेजॉन और याहू के लिए काम कर चुके टेरी वो बिब्रा को जर्मनी शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि अमेजॉन और गूगल के लिए काम कर चुके सेबस्तियन बदाउत फ्रांसीसी कार्यालय के प्रमुख होंगे। इसके साथ ही अलीबाबा की यूरोप में चार देशों -ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली- में शाखाएं हो गईं हैं।

लंदन स्थिति अलीबाबा का कार्यालय क्षेत्रीय मुख्यालय की तरह काम करता है। अलीबाबा को इन दो नई शाखाओं से चीनी उपभोक्ताओं के लिए यूरोपीय उत्पादों की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी। अलीबाबा के अध्यक्ष माइकल इवेंस ने कहा कि अलीबाबा की यूरोपीय रणनीति से यूरोपीय ब्रांडों, खुदरा विक्रेताओं और सरकारी संगठनों को चीन में मौजूद अवसरों के बारे में बेहतर समझ हासिल करने में मदद मिलेगी।