चुनाव के दिन 50 एमबी डाटा फ्री देगा एयरटेल
Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2014 | 

नई दिल्ली। मतदाताओं को पूरी जानकारी के साथ फैसला लेने में मदद करने के लिए भारती एयरटेल ने कहा है कि वह अपने प्रीपेड मोबाइल उपभोक्तओं को गुरूवार को 50 एमबी मुफ्त इंटरनेट सुविधा प्रदान कर रही है। यह योजना दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, हरियाणा और केरल में उपलब्ध होगी।
ये वे क्षेत्र हैं जहां गुरूवार को चुनाव हो रहे हैं। एयरटेल ने कहा कि उसके इस पहल का उद्देश्य उपभोक्ताओं को ऑनलाइन जाकर अपने मत डालने से पहले उम्मीदवार के बारे में जानकारी लेने की सुविधा देना है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आम लोकसभा चुनाव 2014 को देखते हुए भारती एयरटेल अपने प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को 50 एमबी मुफ्त आंकडों की पेशकश कर रही है ताकि वह चुनाव के दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बीच उम्मीदवार के बारे में जानकारी के आधार पर कोई फैसला ले सकें। दिल्ली लोकसभा के चुनाव में 150 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
फरवरी के अंत में एयरटेल के दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक करोड ग्राहक थे जबकि हरियाणा में उसके 23.68 लाख और केरल में 36.99 लाख प्रीपेड मोबाइल ग्राहक हैं।