businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल ने मातृत्व अवकाश बढ़ाकर 22 सप्ताह किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Airtel extending maternity leave to 22 weeksनई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी महिला कर्मचारियों के लिए मातृत्व अवकाश की अवधि 12 सप्ताह से बढ़ाकर 22 सप्ताह कर दी है। यह जानकारी कंपनी ने यहां बुधवार को जारी एक बयान में दी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विटल ने कहा, ""इस नई नीति के माध्यम से हमारा उद्देश्य महिला कर्मचारियों को पेशेवर और निजी जीवन के बीच संतुलन स्थापित करने में मदद करना और यह सुनिश्चित करना है कि वे एयरटेल के विकास में अपना योगदान बनाए रखें।""

बयान में कहा गया, ""गोद लेने के मामले में यदि बच्चो की उम्र दो साल से कम है, तो महिला कर्मचारी 12 सप्ताह का अवकाश ले सकेंगी और यदि बच्चो की उम्र दो साल से अधिक है, तो वे छह सप्ताह का अवकाश ले सकेंगी। दोनों ही मामलों में पुरूष कर्मचारी को एक सप्ताह का अवकाश मिलेगा।"" (IANS)