एयरटेल ने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए वायस कॉल मुफ्त किया
Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2015 | 

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने सोमवार को कहा कि उसने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए सभी दिन 24 घंटे किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त वायस कॉल की सेवा लांच की है। ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए कंपनी ने दो वायस कॉलिंग पैक लांच किए हैं।
इसके तहत किसी भी वक्त फिक्स्ड लाइन और मोबाइल से किसी भी नेटवर्क पर देश में किसी भी नंबर पर असीमित संख्या में मुफ्त वायस कॉल किए जा सकते हैं। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह पेशकश सिर्फ गैरवाणिज्यिक उपयोग के लिए है।
बयान में कहा गया है, ""49 रूपये मासिक पैक पर ग्राहक असीमित संख्या में मुफ्त स्थानीय कॉल कर सकते हैं और 99 रूपये मासिक के पैक पर ग्राहक देश में कहीं भी लैंडलाइन और मोबाइल फोन पर किसी भी वक्त असीमित संख्या में मुफ्त एसटीडी और स्थानीय कॉल कर सकते हैं।"" (IANS)