एयरटेल ने बुर्कीना फासो, सिएरा लियोन कारोबार ऑरेंज को बेचा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 14, 2016 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने दक्षिण अफ्रीकी देश बुर्कीना फासो और सिएरा लियोन के अपने कारोबार को फ्रांस की प्रमुख दूरसंचार कंपनी ऑरेंज को बेच दिया। बुधवार को जारी बयान में कंपनी ने यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि ऑरेंज इन दोनों कंपनियों के सौ फीसदी शेयरों का अधिग्रहण करेगी। इन दोनों देशों की कंपनियों की कुल समेकित समेकित आय 27.5 करो़ड यूरो है। ऑरेंज यह अधिग्रहण कोट डी-आईवरी और सेनेगल स्थिति अपनी अनुषंगी कंपनियों की साझेदारी में करेगी। हालांकि यह सौदा नियामकों की मंजूरी पर निर्भर है। ऑरेज के लिए इस सौदे में सलाहकार की भूमिका लाजार्ड एंड सोसिएट जेनेराले निभा रही है। तो एयरटेल के लिए अरमा पार्टनर एल.एल.पी. सलाहकार है। इस सौदे के माध्यम से अफ्रीका में ऑरेंज का कारोबार दो और देशों में फैल जाएगा और उसके ग्राहकों की संख्या 55 लाख बढ़ जाएगी। बयान में कहा गया है कि यह सौदा एयरटेल और ऑरेंज के बीच जुलाई 2015 में हुए करार पर आधारित है।
इसमें ऑरेंज ने एयरटेल के बुर्कीना फासो, सिएरा लियोन, चाड और कांगो ब्राजाविले के कारोबार को खरीदने के लिए एक प्रारंभिक करार पर हस्ताक्षर किए थे। शेष दो देशों के कारोबारों के प्रस्तावित अधिग्रहण का करार रद्द हो गया। भारती एयरटेल इंटरनेशनल और ईटन टॉवर्स के बीच अफ्रीका में अक्टूबर 2015 में भारती एयरटेल के बुर्कीना फासो के टावरों की खरीद-बिक्री का समझौता हुआ था। इसके साथ ही एयरटेल ने 8 अफ्रीकी देशों में 9,000 से ज्यादा टेलीकॉम टावरों की बिक्री कर दी है। ईटन टॉवर्स ने एयरटेल से चार देशों में- घाना, यूगांडा, केन्या और बुर्कीना फासो में टावरों की खरीदारी की है।