businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरसेल वर्षात तक 13000 टॉवर लगाएगी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Aircel to Add 13000 Mobile Sites by the End of 2015नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एयरसेल ने सोमवार को कहा कि कंपनी दिसंबर 2015 तक देश भर में 13,000 नए टॉवर स्थापित करेगी। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस साल करीब 7,400 नए टॉवर लगाए गए हैं और करीब 22 लाख घंटे प्रति दिन वॉयस क्षमता तथा 200 टेराबाइट प्रति दिन डाटा क्षमता नेटवर्क में जो़डी गई है। कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी समीर दवे ने कहा, ""कंपनी एयरसेल नेटवर्क पर ग्राहकों की अधिकतम संतुष्टि के लिए नियमित तौर पर ड्राइव टेस्ट करने, इन बिल्डिंग समाधान लगाने और नई सुविधा के लिए नेटवर्क सॉफ्टवेयर का उन्नयन करने का काम करती है।"" उन्होंने कहा, ""13 हजार टॉवरों में से 5,300 टॉवर 2जी और शेष 7,700 टॉवर 3जी और 4जी श्रेणी के होंगे।"" उन्होंने कहा कि 3जी टॉवर जहां चेन्नई, शेष तमिलनाडु, कोलकाता, शेष पश्चिम बंगाल और ओडिशा में लगाए जाएंगे, वहीं 2जी टॉवर दिल्ली, बिहार तथा राजस्थान में लगाए जाएंगे।