दक्षिण भारत में एयरसेल देगा रोमिंग इनकमिंग कॉल्स फ्री
Source : business.khaskhabar.com | Jun 11, 2015 | 

बेंगलुर। दूरसंचार कंपनी एयरसेल ने घोषणा की है कि दक्षिण भारत के पांच राज्यों में उसके ग्राहकों को रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल्स के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। वहीं क्षेत्र में रोमिंग के दौरान कॉल करने के लिए उनसे सिर्फ एक पैसे प्रति सेकेंड का शुल्क लिया जाएगा। उपभोक्ताओं को यह सुविधा कल से उपलब्ध होगी। एयरसेल कर्नाटक सर्किल के कारोबार प्रमुख कंवरबीर सिंह ने कहा, "हम रोमिंग के लिए उद्योग में पहली पेशकश कर रहे हैं। यह दक्षिण भारत में लागू होगा। दक्षिण भारत में हमारी रोमिंग की दर समान होगी। यह सुविधा एयरसेल के मौजूदा व नए ग्राहकों को मिलेगी। प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहक इसका लाभ उठा सकेंगे।" यह पेशकश "पांच राज्य, एक दर" योजना के तहत की गई है। इसके लिए अलग से रिचार्ज या पैक लेने की जरूरत नहीं होगी। 11 जून से यह सुविधा अपने आप एक्टिवेट हो जाएगी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा पांच राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु व केरल में उपलब्ध होगी।