अब हवाई सफर के सपने को पूरा करेगी एयर एशिया
Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2014 | 

जयपुर। एयर एशिया का मुख्य उद्देश्य छोटे शहरों के लोगों को हवाई सेवा सुविधा उपलब्ध कराकर हर व्यक्ति के हवाई सफर के सपने को पूरा करना है। एयर एशिया (भारत) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीठू चांडलिया ने एयर एशिया की बेंगलुरू-जयपुर तथा जयपुर-चंडीगढ के बीच शुरू हुई हवाई सेवा के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि एयर एशिया का छोटे शहरों में रहने वाले लोगों को हवाई सेवा उपलब्ध करवाना मुख्य मकसद है। हवाई सेवा केवल अब धनाढ्य वर्ग से जुडी हुई नहीं रह गई है। हर आदमी का सपना वायुयान में सफर करने का होता है। इस सपने को एयर एशिया पूरा करेगी। उन्होने कहा कि जयपुर-चंडीगढ शहरों में एकरूपता और विपुल संभावनाओं को देखते हुए दोनों शहरों के बीच रोजाना हवाई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जयपुर में पर्यटन, उद्योग तथा शिक्षा केन्द्र होने की वजह से यात्रियों की पर्याप्त संख्या मिलेगी। उत्तर भारत में जयपुर-चंडीगढ को एयर एशिया विमान सेवा से जोडा गया है। चांडलिया ने कहा कि एयर एशिया हवाई सेवा मौजूदा समय बेंगलुरू, कोच्चि, गोवा, चेन्नई, जयपुर और चंडीगढ के बीच है। आने वाले समय में कुछ और शहरों में एयर एशिया की उडान शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी उदयपुर को भी जोडने की योजना है। इस बारे में राज्य सरकार से बातचीत चल रही है।