businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरएशिया का धमाकेदार ऑफर, अब 1 रूपये में 1 किमी सफर

Source : business.khaskhabar.com | May 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Air asia opened new policy of 1 rupee per kilometer नई दिल्ली। एयर एशिया लगातार अपने यात्रियों की सुविधाओं के ध्यान मेें लगा हुआ है। एयरएशिया धमाकेदार ऑफर लाया है, जिसको सुनकर आप भी चौंक जाओगे। अगले महीने विशाखापट्टनम शहर तक एयरएशिया अपनी उडान सेवा शुरू करने जा रहा है।

एयरएशिया ने अपने नये उडान नेटवर्क में एक और नये रूट को शामिल करने के साथ 1 रूपये प्रति किलोमीटर हवाई किराये ऑफर दिया है। एयरलाइन ने आज से बुकिंग शुरू की है और यह ऑफर 24 मई 2015 तक वैध रहेगा। इस ऑफर के लिए यात्रा 18 जून 2015 से 31 मई 2016 तक वैध है। एयरलाइन ने बताया, बेंगलुरू से विशाखापट्टनम तक एयर एशिया उडान टिकट का मूल्य 1,400 (सभी खर्च समेत) रूपये होगा। गुरूवार को एयरएशिया ने अपना ऑपरेशन दिल्ली से भी शुरू किया है।

एयर एशिया ने पिछले महीना कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी एयरलाइन के नॉर्थ इंडिया मार्केट के लिए हब के रूप में काम करेगी। अपनी उडान सर्विस में इस विस्तार के बाद एयरएशिया नई दिल्ली से बेंगलुरू, गुवाहाटी और गोवा को जोडेगी। दिल्ली के लिए भी उदघाटन वाली उडानों के लिए 1 रूपये प्रति किलोमीटर ऑफर पेश किया था। अब एयरएशिया के उडान नेटवर्क में चेन्नई, कोची, गोवा, चंडीगढ, जयपुर, पूणे और बेंगलुरू शामिल हो गये हैं।