businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयर इंडिया कर्ज चुकाने के लिए 250 करोड की संपत्ति बेचेगी

Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Air India to sell Rs 250 crore worth of assetनई दिल्ली। कर्ज में दबी सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया तीन शहरों में अपनी 250 करोड रूपए मूल्य की संपत्तियां तथा भूखंड बेचेगी। नागर विमानन मंत्रालय एयर इंडिया की इन संपत्तियों से पैसा जुटाने के लिए शीघ्र ही मंत्रिमंडल पत्र (कैबिनेट नोट) पेश करेगा। यह नौट तैयार किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही अंतिम रूप दिया जाएगा। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जो संपत्ति बेची जानी है उनमें मुंबई में चार फ्लैट तथा चेन्नई व कोयंबतूर में भूखंड शामिल है। मुंबई के फ्लैटों की कीमत 90 करोड रूपए, चेन्नई में भूखंड की कीमत 120 करोड रूपए, कोयंबतूर में भूखंड की कीमत 20-30 करोड रूपए अनुमानित है। एयर इंडिया का कर्ज बोझ लगभग 40,000 करोड रूपए है। कंपनी 2012 से राहत पैकेज पर चल रही है। इस बीच मंत्रालय अनुपूरक बजटीय आवंटन के जरिए लगभग 2400 करोड रूपए हासिल करने तथा वीवीआईपी यात्रा में इसके विमानों के इस्तेमाल से जुडे 600 करोड रूपए के बकाया की वसूली का प्रयास कर रहा है।