businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नौ ड्रीमलाइनर से 7,000 करोड जुटाएगी एयर इंडिया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Air India to raise over Rs 7000 cr by Sale and Lease Back of nine Dreamlinersनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया अपने 21 ड्रीमलाइनर (बी 787-800) विमानों में से नौ को बिक्री के लिए पेश किया है। इसके जरिए एयर इंडिया 7,000 करोड रूपए जुटाएगी। इसमें से कुछ राशि का इस्तेमाल नए विमानों की खरीद और कुछ का इन बोइंग 787-800 विमानों की खरीद के लिए, ब्रिज लोन को चुकाने के लिए किया जाएगा।

ये नौ विमान एयरलाइन के बेडे में मार्च, 2014 से इस साल जून के दौरान शामिल किए गए। एयरलाइन ने इन नौ बी 787-800 विमानों को एक परिचालन वाली लीज के तहत 12 साल के लिए वापस लेगी। इसमें तीन साल के विस्तार का विकल्प भी होगा। एयरलाइन के पेशकश दस्तावेज में यह बात कही गई है।

बिक्री और लीजबैक (एसएलबी) व्यवस्था के तहत संपत्ति की बिक्री करने वाला उस संपत्ति को खरीदार से दीर्घावधि के लिए पट्टे पर वापस लेता है और स्वामित्व रखे बिना उसका इस्तेमाल करता है। एसएलबी व्यवस्था के तहत एयरलाइन पहले ही शेष 12 ड्रीमलाइनर की बिक्री कर उसे वापस पट्टे पर ले चुकी है।

एयरलाइन ने 2015 में खरीदे गए विमानों के लिए आरक्षित मूल्य कम से कम 12 करोड डालर रखा है। वहीं 2014 में बेडे में शामिल किए गए विमानों के लिए आरक्षित मूल्य 12 करोड डालर रखा है।