एयर इंडिया को 20वां बोइंग ड्रीमलाइन मिला
Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2015 | 

न्यूयॉर्क। एयर इंडिया को अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग से 20वां ड्रीमलाइनर मिला जिसे उसने दोनों कंपनियों की सफल भागीदारी की विशिष्टता करार दिया। बोइंग के 20वें 787 ड्रीमलाइनर की आूपर्ति दक्षिण कैरोलिना राज्य में स्थिति संयंत्र में बनाया गया।
विमानन कंपनी ने 27 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का ऑर्डर दिया था। इस तरह 7 और विमानों की आपूर्ति होनी है। एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित नंदन ने एक बयान में कहा, "इस विमान के साथ हम 787 विमानों की सफलता से उत्साहित हैं जो हमारे यात्रियों को बेहतरीन अनुभव प्रदान कर रहे हैं और इससे भारत तथा विश्व भर में अपने नेटवर्क के विस्तार में मदद मिल रही है।" एयर इंडिया 60 से अधिक घरेलू और 37 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उडान सेवा प्रदान करती है।