businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई, सिटीबैंक से गठजोड करेगी एयर इंडिया!

Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Air India may tie up with SBI, Citibank to raise funds through ECBनई दिल्ली। सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया विदेशी बाजारों से 30 करोड डॉलर जुटाने के लिए सिटी बैंक व भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से गठजोड कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया विदेशी बाजारों से बाह्य वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के रूप में 30 करोड डॉलर जुटाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि एयर इंडिया यह धन अपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों के लिए जुटाना चाहती है। सूत्रों ने बताया," एयर इंडिया को कुछ बैंकों व वित्तीय संस्थानों से प्रस्ताव मिले हैं। इन पर विचार किया जा रहा है लेकिन इस समय सिटीबैंक-एसबीआई की पेशकश काफी रोचक लग रही है।"

उनके साथ गठजोड किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के निमंत्रण पर सिटीबैंक व एसबीआई ने इसके लिए संयुक्त पेशकश की है।