एयर इंडिया को 18वें ड्रीमलाइनर विमान की डिलीवर मिली
Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2014 | 

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने अमेरिकी विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग से 18वें ड्रीमलाइनर विमान की रविवार को डिलीवरी ली। इन विमानों के साथ कंपनी की योजना अपना बमिंüघम परिचालन बढाने की है।
एयर इंडिया ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर 3 बजे इन विमानों की डिलीवरी ली गई। एयर इंडिया ने जनवरी, 2006 में बोइंग को 68 विमानों का आर्डर दिया था जिसमें 27 ड्रीमलाइनर, 41 बी-777 और बी-737-800 विमान शामिल थे। कंपनी ने पहले 787 ड्रीमलाइनर विमान की डिलीवरी सितंबर, 2012 में ली थी।