businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयर इंडिया के 23 बुकिंग कार्यालय बंद

Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Air India 23 booking offices closedनई दिल्ली। लागत घटाने की कोशिश के तहत सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया अपने बुकिंग कार्यालयों की संख्या घटा रही है और देश भर में ऎसे 23 कार्यालय बंद कर दिए गए हैं। यह जानकारी सोमवार को संसद में दी गई। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने लोकसभा में कहा कि एयर इंडिया ने देश भर में 23 बुकिंग कार्यालय बंद कर दिए हैं और अभी 54 कार्यालय चल रहे हैं।

कंपनी विदेशी कार्यालयों को बंद करने के बारे में भी सोच रही है। शर्मा ने कहा कि बुकिंग कार्यालयों की संख्या घटाए जाने का एक कारण यह है कि कम लोग ही इन कार्यालयों में बुकिंग कराने आते हैं और अधिकतर बुकिंग एजेंटों द्वारा किया जाता है। जिन कार्यालयों को बंद किया गया है, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं देहरादून, अमृतसर, त्रिसूर, उदयपुर, मैसूर, लेह, कानपुर, आगरा, दार्जीलिंग, सूरत और इलाहाबाद। शर्मा ने कहा कि यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं।
(आईएएनएस)