एयरएशिया का क्रिसमस ऑफर, 2,999 रूपये में करें हवाई सफर
Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2015 | 

नई दिल्ली। क्रिसमस और नये साल के मौके पर एयरएशिया के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। एयरएशिया में अब आप 2,999 रूपये में हवाई सफर कर सकते है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 3 जनवरी 2016 से पहले बुकिंग करानी होगी। इस टिकट पर आप 4 जनवरी से लेकर अगले साल 30 जून के बीच यात्रा कर सकते हैं। छुटि्टयों के सीजन में यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कंपनी अपनी प्रमोशनल स्कीम के तहत सस्ती टिकट मुहैया करा रही है।
कंपनी कुआलालम्पुर के अपने यात्रियों के लिए 2,999 रूपये में टिकट बेच रही है। आप कंपनी की साइट पर जाकर भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है। 2,999 रूपये कीमत पर तिरूचिरापल्ली और कोचि्च से कुआलालम्पुर के लिए टिकटें बेची जा रही हैं। इसके अलावा अन्य रूटों पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है, इनमें विशाखापत्तनम से कुआलालम्पुर तक 3,699 रूपये, गोवा से कुआलालम्पुर तक 4,999 रूपये में, चेन्नई से कुआलालम्पुर तक 5,399 रूपये में और कोलकाता से बैंकॉक तक 9,562 रूपये में टिकट की ब्रिकी शामिल है।