चीन की विकास दर घटी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2015 | 

बीजिंग। चीन की विकास दर वर्ष 2015 की प्रथम तिमाही में सात फीसदी रही। यह जानकारी बुधवार को चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने दी। यह गत छह साल की सबसे कम तिमाही दर है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि जटिल अंतर्राष्ट्रीय स्थिति और अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर दबाव को देखते हुए यह स्थिर शुरूआत है।
ताजा आंक़डों के मुताबिक, आलोच्य अवधि में औद्योगिक विकास दर 6.4 फीसदी और अचल संपत्तियों में निवेश विकास दर 13.5 फीसदी रही। जनवरी-मार्च तिमाही में खुदरा बिक्री 10.6 फीसदी बढ़ी और मकानों में निवेश 8.5 फीसदी बढ़ा। मार्च के शुरू में चीन की सरकार ने 2015 के लिए सात फीसदी विकास दर का लक्ष्य निर्धारित किया था।
2014 में विकास दर 7.4 फीसदी थी। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा था कि 2015 में चीन की विकास दर 6.8 फीसदी रहेगी, जबकि विश्व बैंक ने सोमवार को सात फीसदी अनुमान घोषित किया था। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने मंगलवार को स्वीकार किया था कि चीन आर्थिक सुस्ती का दबाव महसूस कर रहा है और उसे ब़डी कठिनाई के लिए तैयार रहना चाहिए। (IANS)