businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गुजरात में दूध के बाद अब बिजली भी महंगी

Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 After milk too expensive in Gujarat Electricityअहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर और सूरत में बिजली आपूर्ति करने वाली निजी कंपनी टोरेंट पॉवर लिमिटेड ने बिजली दरों में 44 पैसे प्रति यूनिट की दर से वृद्धि कर दी है। राज्य में दूध के प्रमुख आपूर्तिकर्ता अमूल ने भी चार मई से अपने दरों में दो रूपए प्रति लीटर तक की बढोतरी की थी।

हालांकि गुजरात इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने राज्य सरकार की चार अन्य बिजली वितरण कंपनियों यूजीवीसीएल पीजीवीसीएल डीजीवीसीएल और एमसीवीसीएल को दरों में बढोतरी की इजाजत नहीं दी है। कमीशन ने टोरेंट को बिजली दलों में बढोतरी की अनुमति दे दी है।

यह बढोतरी एक मई से प्रभावी हो गई है। हालांकि गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों किसानों तथा 50 यूनिट प्रति माह तक खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर यह वृद्धि लागू नहीं होगी। माना जा रहा है कि दूध के बाद बिजली दर में हुई इस बढोतरी से आम आदमी को परेशानी होगी।