गुजरात में दूध के बाद अब बिजली भी महंगी
Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2014 |
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर और सूरत में बिजली आपूर्ति करने वाली निजी कंपनी टोरेंट पॉवर लिमिटेड ने बिजली दरों में 44 पैसे प्रति यूनिट की दर से वृद्धि कर दी है। राज्य में दूध के प्रमुख आपूर्तिकर्ता अमूल ने भी चार मई से अपने दरों में दो रूपए प्रति लीटर तक की बढोतरी की थी।
हालांकि गुजरात इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने राज्य सरकार की चार अन्य बिजली वितरण कंपनियों यूजीवीसीएल पीजीवीसीएल डीजीवीसीएल और एमसीवीसीएल को दरों में बढोतरी की इजाजत नहीं दी है। कमीशन ने टोरेंट को बिजली दलों में बढोतरी की अनुमति दे दी है।
यह बढोतरी एक मई से प्रभावी हो गई है। हालांकि गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों किसानों तथा 50 यूनिट प्रति माह तक खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर यह वृद्धि लागू नहीं होगी। माना जा रहा है कि दूध के बाद बिजली दर में हुई इस बढोतरी से आम आदमी को परेशानी होगी।