आदित्य बि़डला नूवो का शुद्ध लाभ 24 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | May 15, 2015 | 

मुंबई। विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी आदित्य बि़डला नूवो ने गुरूवार को कहा कि उसका समेकित शुद्ध लाभ 2014-15 में 24 फीसदी बढ़कर 1,416 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले 1,143 करो़ड रूपये था। आदित्य बि़डला समूह की कंपनी ने एक बयान में कहा, ""सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और आईटी आधारित कारोबार को छो़डकर शेष कारोबार की नजर से कंपनी की आय साल-दर-साल आधार पर 14 फीसदी बढ़ी।""
कंपनी ने नौ मई 2014 को अपने आईटी और आईटी आधारित कारोबार को बेच दिया था। आलोच्य अवधि में कंपनी की वित्तीय सेवा इकाई आदित्य बि़डला फाइनेंशियल सर्विसेज की प्रबंधन संपत्ति का विकास 35 फीसदी बढ़कर 1,64,995 करो़ड रूपये हो गया। कंपनी ने वित्तीय इकाई के बारे में कहा, ""इस दौरान उसकी कुल गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 0.90 फीसदी और शुद्ध एनपीए 0.32 फीसदी रही।""
कंपनी की फैशन और जीवनशैली इकाई- मदुरा और पैंटालूंस की कुल आय इस दौरान 15 फीसदी बढ़कर 5,450 करो़ड रूपये रही। दूरसंचार कारोबार आईडिया सेल्युलर की आय इस दौरान 19 फीसदी बढ़कर 31,527 करो़ड रूपये रही।