आदित्य बि़डला समूह करेगा 20 हजार करो़ड रूपये का निवेश
Source : business.khaskhabar.com | Jan 12, 2015 | 
गांधीनगर| आदित्य बिड़ला समूह गुजरात में अपनी कारोबारी इकाइयों के क्षमता विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगा। यह बात यहां वाइब्रैट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन में रविवार को कुमार मंगलम बिड़ला ने कही। बिड़ला ने कहा, "हमारा निवेश करीब 20 हजार करोड़ रुपये का होगा।"
उन्होंने कहा, "हम यहां अपना विस्तार करते रहेंगे।"
उन्होंने सेवाग्राम के सीमेंट संयंत्र, विलायत एवं बहरूच में वीएसएफ संयंत्र तथा अन्य कारोबारों के विस्तार का जिक्र किया।
उन्होंने कहा, "हम गुजरात सरकार के सकारात्मक पहल के मुरीद हैं। इसके (राज्य) प्रति मेरा निजी झुकाव है।"
समूह ने राज्य में 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश किया है। इससे 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 20 हजार को परोक्ष रोजगार मिला है।