अडाणी पावर का शुद्ध लाभ 72 फीसदी घटा
Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2015 |
अहमदाबाद। गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने सोमवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च 2015 तिमाही में 71.72 फीसदी घटकर 715.05 करो़ड रूपये रहा। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,528.55 करो़ड रूपये था।
कंपनी यहां जारी एक बयान में कहा कि उसकी कुल आय इस दौरान 4,667.56 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 5,996.49 करो़ड रूपये थी। कारोबारी वर्ष 2014-15 के लिए कंपनी को समेकित आधार पर 816 करो़ड रूपये का घाटा हुआ। आलोच्य कारोबारी वर्ष में कंपनी की कुल समेकित आय 24 फीसदी बढ़ी और यह 15,768 करो़ड रूपये से बढ़कर 19,545 करो़ड रूपये दर्ज की गई।
IANS