businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत एडीबी कोष को देगा 3 करो़ड डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | May 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ADB will fund 3 million Dollar to Indiaनई दिल्ली| भारत सरकार ने एशियाई विकास बैंक कोष में तीन करोड़ डॉलर योगदान करने का फैसला किया है। यह जानकारी वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि यह राशि अक्टूबर से किश्तों में जमा की जाएगी। वित्त मंत्री द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक चिदंबरम ने कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की 47वीं सालाना बैठक में कहा, "भारत ने एशियाई विकास कोष (एडीएफ) में योगदान करने का फैसला किया है।"

एडीबी के सदस्य देश एडीएफ में योगदान करते हैं। इस कोष से मामूली ब्याज दर पर एशिया और प्रशांत क्षेत्र के देशों को कर्ज और अनुदान दिया जाता है। यह कर्ज और अनुदान गरीबी समाप्त करने के लिए दिया जाता है।