businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पावर ग्रिड को एडीबी देगा 1 अरब डॉलर कर्ज

Source : business.khaskhabar.com | Dec 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ADB to lend dollar1 bn to PowerGrid for expansionनई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने गुरूवार को कहा कि वह सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को देश में पारेषण क्षमता का विस्तार करने के लिए एक अरब डॉलर कर्ज देगा। एडीबी ने अपने एक बयान में कहा, ""एडीबी भारत की सरकारी पारेषण कंपनी पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को 50 करो़ड डॉलर सरकार समर्थित ऋण और शेष 50 करो़ड डॉलर गैर सरकार समर्थित ऋण देगा।""

बयान के मुताबिक, एडीबी के दक्षिण एशिया विभाग के महानिदेशक हुन किम ने कहा, ""नवीकरणीय ऊर्जा समृद्ध क्षेत्रों को राष्ट्रीय ग्रिड से जो़डने वाली नई पारेषण लाइनों से विभिन्न क्षेत्रों के बीच विद्युत संपर्क बढ़ेगा और अधिकाधिक लोग स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग कर पाएंगे, भारतीय विद्युत प्रणाली अधिक सक्षम होगी और देश की ऊर्जा सुरक्षा बढ़ेगी।"" इस ऋण से सरकार की स्वच्छ ऊर्जा गलियारा पहल के तहत राजस्थान और पंजाब में उच्च वोल्टेज वाली पारेषण लाइनों और सबस्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।