सेल को 321 करो़ड रूपये का घाटा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2015 | 

चेन्नई। भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसे 321.64 करो़ड रूपये का घाटा हुआ। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई नियामकीय सूचना में कहा कि आलोच्य अवधि में उसे 321.64 करो़ड रूपये का घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले समान अवधि में उसे 529.88 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की कुल आय में गिरावट दर्ज की गई। आलोच्य अवधि में कुल आय 9,677.05 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 11,536.98 करो़ड रूपये थी।