जाम्बिया को 3 करो़ड डॉलर का ऋण : चीन
Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2015 | 

लुसाका। चाइना डेवलपमेंट बैंक ने छोटे एवं मझोले उद्यमों को मदद पहुंचाने के लिए जाम्बिया के अपने समकक्ष को तीन करो़ड डॉलर का ऋण दिया है। जाम्बिया के वित्त मंत्रालय में जाम्बिया के अधिकारियों और चीन राजनयिक तथा दूतावास के कर्मियों की मौजूदगी में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए।
डेवलपमेंट बैंक ऑफ जाम्बिया के महानिदेशक जैकब लुशिंगा ने कहा कि यह धनराशि कृषि विनिर्माण एवं खनन क्षेत्रों में छोटे एवं मझोले उद्यमों को दी जाएगी, जिससे 50 परियोजनाओं को लाभ पहुंचने की उम्मीद है। लुशिंगा ने कहा कि देश की विकास योजना में ये चुनिंदा क्षेत्र प्राथमिकता सूची में हैं।
अधिकारी के मुताबिक, इन ऋणों का 5.5 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर से भुगतान किया जाएगा। जाम्बिया में चीन के राजदूत यांग यूमिंग ने कहा कि ये ऋण दोनों देशों के बीच बढ़ते आर्थिक सहयोग के संकेत हैं। जाम्बिया के वित्त मंत्री एलेक्जेंडर चिकवांदा ने कहा कि इस धनराशि से जाम्बिया के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।