स्वचालित मार्ग से 9 महीने में आई 90 फीसदी एफडीआई
Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2016 | 

नई दिल्ली। मौजूदा कारोबारी साल के प्रथम नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर) में देश में आए कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का 90 फीसदी हिस्सा स्वचालित मार्ग से आया। यह जानकारी बुधवार को संसद में दी गई। वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा, ""मौजूदा कारोबारी साल में दिसंबर 205 तक स्वचालित मार्ग और मंजूरी मार्ग से आए एफडीआई क्रमश: 90.24 फीसदी और 9.76 फीसदी हैं।""
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक उदार और पारदर्शी नीति बनाई है, जिसके तहत अधिकतर क्षेत्रों को स्वचालित मार्ग से एफडीआई के लिए खोल दिया गया है। एक अन्य सवाल के जवाब में सीतारमण ने कहा, ""देश में इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग 2020 तक बढ़कर 400 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है।"" उन्होंने कहा, ""मौजूदा विकास दर पर बिना हस्तक्षेप किए घरेलू उत्पादन से 2020 तक करीब 100 अरब डॉलर मांग की ही पूर्ति हो सकेगी।"" (IANS)