businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओआईएल देगी प्रति शेयर 80 फीसदी अंतरिम लाभांश

Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 80 percent per share dividend will OILमुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल उत्खनन और उत्पादन कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने मंगलवार को प्रति शेयर 80 फीसदी या आठ रूपये अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की। कंपनी ने मंगलवार को हुई बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया और अंतरिम लाभांश देने की घोषणा बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में नियामकीय सूचना जारी कर की।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, ""ओआईएल ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल (बोर्ड) ने 12 जनवरी, 2016 को हुई बैठक में अन्य बातों के अलावा वर्ष 2015-16 के लिए प्रति शेयर आठ रूपये (80 फीसदी) अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।"" बयान के मुताबिक, लाभांश 21 जनवरी, 2016 को या उसके बाद दिए जाएंगे। लाभांश का भुगतान 10 फरवरी, 2016 या उससे पहले कर दिया जाएगा। कंपनी के 10 रूपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर बीएसई में मंगलवार को 371 रूपये से ऊपर कारोबार कर रहे थे। आठ रूपये लाभांश के साथ कंपनी के शेयरों की यील्ड 2.16 फीसदी है।