स्मार्टफोन्स पर 70 फीसदी तक छूट
Source : business.khaskhabar.com | Jan 24, 2019 | 

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर टोगोफोगो स्मार्टफोन्स पर 70 फीसदी तक की छूट प्रदान कर रही है। मोटोरोला, श्याओमी और एप्पल जैसे ब्रांडों पर यह सुपरडील 21 जनवरी से 26 जनवरी 2019 तक जारी रहेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस दौरान टोगोफोगो वारंटी बाजार के साथ 1 वर्ष की वारंटी प्रदान कर रहा है, जो विभिन्न उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर विस्तारित वारंटी सेवाएं प्रदान करने के लिए एक एकीकृत मंच है।
टोगोफोगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौमित्रा गुप्ता ने कहा, ‘‘हमने प्रौद्योगिकी को सस्ती बनाने के लिए विशेष प्रस्तावों की घोषणा की है। एप्पल, श्याओमी और मोटोरोला जैसे ब्रांड्स हमारी वेबसाइट पर टॉप सेलिंग ब्रांड रहे हैं, जो ग्राहक अब बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं।’’
(आईएएनएस)
[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]
[@ विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा]
[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]