3-6 लाख रूपए के आय वर्ग में आएंगे 7 करोड नए परिवार
Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2015 | 

नई दिल्ली। देश में अगले पांच साल में 7.25 करोड परिवार 5,000 से 10,000 (यानी 3 से 6 लाख रूपए) के आय वर्ग में प्रवेश करेंगे जिससे भारत में खाद्य एवं पेय उद्योग का विस्तार होगा, लेकिन क्षेत्र में नियामकीय बाधाओं के चलते बहुराष्ट्रीय कंपनियों का निवेश बाधित हो सकता है।
फिच समूह की एक कंपनी बीएमआई रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार हालांकि मजबूत जनांकिकीय आधार तथा बढते शहरीकरण एवं परिवारों की बढती आय के साथ खाद्य एवं पेय उद्योग क्षेत्र में तीव्र वृद्धि होगी लेकिन नियामकीय चुनौतियां इसमें बनी रहेंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, "उपभोक्ताओं के लिहाज से भारत में परिस्थितियां काफी अनुकूल है। अगले पांच साल में और परिवार मध्यम वर्ग में आएंगे और शहरीकरण बढेगा। इससे खाद्य एवं पेय उद्योग का विस्तार होगा।"