businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

‘मोटो एक्स4’ लांच, कीमत 24,999 रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Jan 30, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 6gb moto x4 launched at rs 24999 290458नई दिल्ली। लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने सोमवार को ‘मोटो एक्स4’ का 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 24,999 रुपये में लांच किया।

यह डिवाइस फ्लिपकार्ट और मोटो हब पर 31 जनवरी से उपलब्ध होगा।

इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल और आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो ‘ड्यूअल ऑटोफोकस पिक्सल’ टेक्नॉलजी से लैस है तथा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो लो-लाइट मोड से लैस है।

इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080 गुणा 1920 पिक्सल) का एलटीपीएस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 424 पीपीआई है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा से लैस है।

यह डिवाइस मोटो की फीचर के साथ है, जो यूजर्स को पासवर्ड-सुरक्षित वेबसाइटों को फोन या लैपटॉप पर एक्सेस मुहैया करता है।

‘मोटो एक्स4’ को 1-2 फरवरी को खरीदनेवालों को आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी तथा पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये की छूट दी जाएगी।

(आईएएनएस)

[@ अभिनेत्री ने कुत्ते के साथ ली ऐसी सेल्फी की....]


[@ कुछ इस तरह पहचाने अपना हिडन टैलेंट]


[@ कर्ज मुक्ति के लिए प्रतिदिन करें ये उपाय, चमक जाएंगी किस्मत]