businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अक्टूबर में निर्यात घटा, व्यापार घाटा बढा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 18, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 5.04 percent increase in exports in octoberनई दिल्ली। अक्टूबर में देश का निर्यात 5.04 प्रतिशत घटकर 26 अरब डालर रह गया, जबकि आयात 3.62 प्रतिशत बढ गया जिससे इस दौरान देश के व्यापार घाटे में वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान सोने के आयात में तेज उछाल आया। आलोच्य माह के दौरान आयात 39.45 अरब डालर रहा जो बीते साल अक्टूबर में 38.07 अरब डालर रहा था। अक्टूबर, 2014 में सोने का आयात बढकर 4.17 अरब डालर पर पहुंच गया जो पिछले साल अक्टूबर में 1.09 अरब डालर था। सोने के आयात में 280.39 प्रतिशत की वृद्धि से अक्टूबर में व्यापार घाटा बढकर 13.35 अरब डालर पहुंच गया जो एक साल पहले अक्टूबर में 10.59 अरब डालर पर था। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान देश का निर्यात 4.72 प्रतिशत वृद्धि के साथ 189.79 अरब डालर रहा, जबकि आयात 1.86 प्रतिशत बढकर 273.55 अरब डालर पर पहुंच गया। इस तरह, 2014.15 के प्रथम सात महीनों में व्यापार घाटा 83.75 अरब डालर रहा जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 87.31 अरब डालर था।