शियोमी के 40,000 फोन पलक झपकते ही बिके
Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2014 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी शियोमी के नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 जी को भी भारतीय बाजार में जबरदस्त सफलता मिली है और मंगलवार को पहले ही दिन 40 हजार रेडमी नोट 4 जी पलक झपकते बिक गए। कंपनी ने जारी बयान में बताया कि आज दोपहर दो बजे फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री शुरू हुई और मात्र छह सेंकेड में स्टाक समाप्त हो गया। इसकी कीमत 9999 रूपए है। शियोमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने बिक्री के तुरंत बाद कहा कि इसकी अगली बिक्री छह जनवरी को की जाएगी जिसके लिए पंजीयन आज शाम छह बजे से शुरू होगा। हाल ही में शियोमी के हैंड सेट पर न्यायालय ने अस्थाई रूप से भारत में बिक्री और विपणन पर प्रतिबंध लगाया था। लेकिन बाद में इसकी बिक्री और विपणन की अनुमति मिल गई थी। शियोमी रेडमी नोट 4 जी एंड्रोयड 4.4.2 किटकैट आपरेटिंग सिस्टम और एक सिम वाला है। शेष फीचर्स रेडमी 3 जी वाले ही है।