businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रमुख उद्योगों की विकास दर 4.4 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | July 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 4.4 percent growth of key industriesनई दिल्ली। देश के आठ प्रमुख उद्योगों की विकास दर मई महीने में 4.4 फीसदी रही, जो एक महीने पहले नकारात्मक 0.4 फीसदी थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा मंगलवार शाम जारी आंक़डे के मुताबिक, माह-दर-माह आधार पर यह विकास दर 2.1 फीसदी रही। आलोच्य अवधि में साल-दर-साल आधार पर बिजली उत्पादन 5.5 फीसदी बढ़ा। आंक़डे के मुताबिक इस्पात उत्पादन 2.6 फीसदी, कच्चो तेल का उत्पादन 0.8 फीसदी, कोयला उत्पादन 7.8 फीसदी, सीमेंट उत्पादन 2.6 फीसदी, ऊर्वरक उत्पादन 1.3 फीसदी और पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादन 7.9 फीसदी बढ़ा। इस दौरान प्राकृतिक गैस का उत्पादन हालांकि 3.1 फीसदी कम रहा।