फोक्सवैगन 3,877 वेंटो कार लेगी वापस
Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2016 | 

पुणे। जर्मन कार निर्माता फोक्सवैगन की भारतीय इकाई 1.5 लीटर डीजल इंजन और मैनुअल गीयर बॉक्स वाले 3,877 वेंटो कारों को उत्सर्जन की गड़बड़ी के कारण वापस लेगी।
कंपनी ने एक बयान जारी कर शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि इन कारों को कार्बन मोनाडाइक्साइज उत्सर्जन में समस्या के कारण वापस लिया जा रहा है।
कंपनी ने कहा कि एआरएआई (आटोमोटिव रिसर्च एसोसिएसन ऑफ इंडिया) के कंफरमिटी टेस्ट (सीओपी) जांच के दौरान इन कारों में कभी-कभी सीमा से ज्यादा उत्सर्जन की समस्या देखी गई।
कंपनी ने कहा कि इस दौरान इस मॉडल के कारों की बिक्री रोक दी गई है। फोक्सवैगन इंडिया इस समस्या पर काम कर रही है और जल्द से जल्द इस मुद्दे को सुलझाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी एआरएआई को देगी।
बयान के अनुसार इस मॉडल का उत्पादन इस समस्या के समाधान के बाद ही किया जाएगा। (IANS)