मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या जून तक 37.1 करो़ड
Source : business.khaskhabar.com | Feb 04, 2016 | 

नई दिल्ली। देश में मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या जून 2016 तक बढ़कर 37.1 करो़ड हो जाएगी। यह जानकारी बुधवार को जारी एक रपट से मिली। "भारत में मोबाइल इंटरनेट-2015" रपट इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और आईएमआरबी द्वारा जारी की गई है।
रपट में कहा गया है, ""दिसंबर 2015 में देश में 30.6 करो़ड मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ता थे।"" रपट के मुताबिक, उपयोगकर्ताओं के मासिक बिल में मोबाइल इंटरनेट खर्च का अनुपात 2014 के 54 फीसदी से बढ़कर 2015 में 64 फीसदी हो गया। इस दौरान औसत मासिक बिल हालांकि साल-दर-साल आधार पर 18 फीसदी घटा है।