एयरटेल का अफ्रीका में 3,500 टावर बेचने का सौदा टला
Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2015 | 

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने कहा कि अफ्रीका में 3,500 दूरसंचार टावर ईटन टावर्स को बेचने का करार खत्म हो गया है। मियाद के अंदर इस पर प्रगति नहीं सकी। भारती एयरटेल ने शेयर बाजार को बताया कि अफ्रीका में भारतीय एयरटेल मालावी होल्डिंग्स बीवी एंड ओर्स और ईटन टावर्स (लिलांग्वे) लिमिटेड एंड ओर्स के बीच टावर की बिक्री संबंधी समझौते की अवधि समाप्त हो गई है और यह ख्त्म हो गया है। पिछले साल सितंबर में एयरटेल ने ईटन टावर्स को अफ्रीका में 3,500 से अधिक दूरसंचार टावर बेचने की घोषणा की थी।