businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चालू सीजन में 300 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान : एनएफसीएसएफ

Source : business.khaskhabar.com | Jan 07, 2019 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 300 lac ton sugar production expected in current season  nfcsf 361704नई दिल्ली। राष्ट्रीय सहकारी शक्कर कारखाना संघ लिमिटेड (एनएफसीएसएफ) ने कहा है कि देश में चीनी का उत्पादन चालू पेराई सीजन 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) में 300 लाख टन हो सकता है। एनएफसीएसएफ की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गन्ना पेराई सत्र 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) में देशभर में चालू 400 से अधिक चीनी मिलों ने तीन जनवरी तक 10.83 करोड़ टन गन्ने की पेराई करके 113 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है।

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र की चीनी मिलों ने 441 लाख टन गन्ने की पेराई करके 46 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों ने 308 लाख टन गन्ने की पेराई करके 20 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है। एनएफसीएसएफ के प्रबंध निदेशक प्रकाश नाइकनवरे ने एक विज्ञप्ति में कहा है, चीनी का उत्पादन चालू पेराई सीजन में 300 लाख टन हो सकता है, जबकि पिछले सीजन का बकाया स्टॉक 104 लाख टन के आसपास होगा।

इस प्रकार चीनी उत्पादन व विपणन वर्ष 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) में चीनी की कुल आपूर्ति 404 लाख टन रह सकती है। एनएफसीएसएफ के अनुसार, इस साल चीनी की खुल खपत करीब 260 लाख टन रहेगी और निर्यात लगभग 30 लाख टन हो सकता है। इस प्रकार, सीजन के अंत में 30 सितंबर को अगले साल के लिए बकाया स्टॉक करीब 114 लाख टन रह सकता है।

[@ दुनिया का खतरनाक रेल ट्रैक, कमजोर न करें सफर]


[@ अगर जल्दी चाहिए सफलता तो...]


[@ शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता]