businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब एक ही शुल्क में 2जी और 3जी का मजा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 2G and 3G tariffs will converge in future says Vodafone Indiaनई दिल्ली। आज के जमाने में हर कोई अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट का लुप्त उठा रहे है। वहीं, वोडाफोन इंडिया ने निकट भविष्य में 2जी और 3जी सेवाओं के शुल्क बराबर कर देंगे। वोडाफोन साथ ही साथ 3जी के दरों में और भी कमी कर सकती है।

 वोडाफोन इंडिया ने अपनी 3जी सेवा 2010-11 में शुरू की थी। उसने कहा है कि 3जी सेवा का शुल्क कभी 2जी के मुकाबले 6-7 गुना अधिक था जो अब घटकर केवल 1.5 गुना रह गया है। वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख (दिल्ली) सुब्रत पाधी ने कहा कि हमने लगभग चार महीने पहले 3जी डेटा कीमतों में कमी की थी।

 हमारा मानना है कि निकट भविष्य में 3जी और 2जी का शुल्क एक सा ही हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह समानता 2जी शुल्कों में बढोतरी या 3जी शुल्क दरों में कमी के जरिए आ सकती है। हालांकि डेटा दरों में और कटौती की मामूली गुंजाइश है।