दक्षिण कोरिया में बीएमडब्ल्यू 21,000 कारों को वापस लेगी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2016 | 

सियोल। दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने जर्मनी की लग्जरी काम निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू से 26 मॉडलों के 21,000 से अधिक वाहन विभिन्न कमियों की वजह से बाजार से वापस लेने के निर्देश दिए हैं।
भूमि, बुनियादी ढांचा और परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू कार की स्थानीय आयातक और वितरक कंपनी बीएमडब्ल्यू कोरिया 17 मॉडल के 20,957 वाहनों को वापस लेगी।
इसमें 11 दिसंबर 2006 से 30 जून 2011 के वाहन हैं। इनमें ईंधन पंप के लिए डिफेक्टिव कनेक्टर लगे हैं।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)