नेपाल को एडीबी से 20 करो़ड डॉलर सहायता
Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2015 | 

मनीला। भूकंप से तबाह हुए नेपाल की सहायता करने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 20 करो़ड डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की है। समाचार एजेंसी ऎफे के मुताबिक, पिछले शनिवार को आए 7.9 तीव्रता वाले भूकंप में अभी तक 3,300 लोगों की मौत हो चुकी है।
एडीबी के अध्यक्ष तकेहिको नकाओ ने कहा कि बैंक 30 लाख रूपये की सहायता राशि अतिशीघ्र जारी करेगा, जिसका इस्तेमाल पीडितों को चिकित्सा सहायता, पानी, भोजन और रहने के लिए आश्रय और अन्य मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के प्रयासों में किया जाएगा।
मनीला स्थित इस बैंक ने एक बयान में कहा कि वह बाद में पुननिर्माण के कार्य में भी नेपाल को 20 करो़ड डॉलर की अतिरिक्त सहायता प्रदान करेगा। नकाओ ने नेपाल सरकार को लिखे एक पत्र में कहा है, "इस चुनौतीभरे समय में एडीबी नेपाल के लोगों और सरकार के साथ ख़डा है। मैं भूकंप के बाद के कार्यो जैसे राहत, पुनर्निर्माण और पुनर्वास में पूर्ण समर्थन का आश्वासन देता हूं।"
(IANS)