स्पाइसजेट का यात्रियों के लिए 2 विकल्प
Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2015 | 

नई दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने शनिवार को कहा कि वह न सिर्फ काठमांडू जाने के लिए बुक की गई उ़डानों के लिए यात्रियों को उनकी पूरी धनराशि वापस लौटाएगी, बल्कि काठमांडू के लिए सेवा बहाल होने पर उन्हें दूसरी तारीखों में यात्रा करने का विकल्प भी देगी।
स्पाइसजेट के ग्राहक देखरेख विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ""काठमांडू जाने और वहां से आने वाली हमारी उ़डानों के सभी यात्री अपनी पूरी धनराशि वापस ले सकते हैं। हम अपने यात्रियों के लिए बिना अतिरिक्त शुल्क के 15 दिनों के भीतर किसी दूसरी तिथि पर यात्रा की भी सुविधा दे रहे हैं।"" य
ह सुविधा सिर्फ आठ मई तक है। विमान कंपनी काठमांडू के लिए सिर्फ एक विमान का संचालन करती है, जो नई दिल्ली से शाम 5.50 बजे प्रस्थान करती है और यही विमान रात 10.05 बजे वापस लौटती है। नेपाल में शनिवार दोपहर से ठीक पहले आए भयानक भूकंप के बाद त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया।
IANS