businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोक्सवैगन चीन में 2,120 एसयूवी कारों को वापस लेगी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 30, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 2,120 Volkswagen SUV cars in China Withdrawबीजिंग। चीन में ऑटोमोबाइल कंपनी फोक्सवैगन आग लगने के खतरे के मद्देनजर उनकी मरम्मत के लिए अपनी 2,120 तोआरेग एसयूवी वाहनों को वापस लेगी। गुणवत्ता पर निगरानी रखने वाली एक शीर्ष संस्था ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जनरल एडमिनिस्टे्रशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन, इंस्पेक्शन एंड क्वारंटाइन ने कहा कि कंपनी जिन कारों को वापस लेगी उनका निर्माण 6 सितंबर, 2010 से 13 अगस्त, 2014 के बीच हुआ है।

प्रशासन ने कहा कि अगर ट्रंक में पानी चला जाए, तो बैटरी में शॉट सर्किट से कार में आग सकती है। मरम्मत के लिए वापस लिए गए वाहनों में कंपनी डे्रन वॉल्व लगाएगी। कंपनी कारों को वापस लेने का काम 18 फरवरी से शुरू करेगी।