गूगल प्ले स्टोर पर मिले 172 वायरस युक्त एप्स
Source : business.khaskhabar.com | Oct 03, 2019 | 

सैन फ्रांसिस्को। शोधकर्ताओं ने सिर्फ सितंबर में गूगल प्ले स्टोर पर 172 ऐसे एप्स की पहचान की है, जो वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि इन एप्स को 33.5 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। थ्रेटपोस्ट की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, ईएसईटी शोधकर्ता लुकस स्टेफेंको ने कहा कि इन 172 एप्स में से ज्यादातर एप्स के कारण एडवेयर आ रहे हैं।
थ्रेटपोस्ट ने स्टेफेंको के हवाले से कहा, "एडवेयर (अनिच्छुक विज्ञापन) एक प्रसिद्ध श्रेणी है क्योंकि इंस्टालेशन के बाद इसमें बाद में बैंकिंग ट्रोजन किसी इनपुट के लिए नहीं कहा जाता है और इससे डेवलपर्स के लिए शुरुआत से आसानी से धन कमाया जा सकता है।"
स्टेफेंको ने कहा, "इसके अलावा एडवेयर बनाना एंड्रोएड रेनसमवेयर या बैंकिंग ट्रोजंस बनाने से आसान है।"
वायरस कैटेगरी में वे एप्स हैं जो एडवेयर, सब्सक्रिप्शन स्कैम्स, छिपे हुए विज्ञापन, एसएमएस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और अन्य से प्रभावित किए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, वायरस युक्त पाए गए ज्यादातर एप्स खत्म कर दिए गए हैं।
गूगल ने पिछले महीने चीनी मोबाइल डेवलपर आईहैंडी के 46 एप्स मार्केट प्लेस से हटा दिए थे। (आईएएनएस)
[@ T20 में अब एमएस धोनी हैं विकेटकीपर नं.1, इनसे आगे निकले, देखें...]
[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]
[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]