businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन में पंजीकृत कारों की संख्या 17.2 करो़ड

Source : business.khaskhabar.com | Jan 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 17.2 million registered cars in Chinaबीजिंग। चीन में 2015 में 2.385 नई कारों का पंजीकरण हुआ, जिससे कुल पंजीकृत कारों की संख्या बढ़कर 17.2 करो़ड हो गई। यह जानकारी सोमवार को लोक सुरक्षा मंत्रालय से मिली। मंत्रालय के यातायात प्रबंधन ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि गत वर्ष की समाçप्त पर कुल वाहन स्वामित्व की संख्या बढ़कर 27.9 करो़ड हो गई, जिसमें 61 फीसदी से अधिक कारें हैं। बयान में कहा गया है कि 13.6 करो़ड छोटी कारों में से 91.5 फीसदी निजी स्वामित्व वाली कारें हैं।

बयान में कहा गया है कि देश में प्रत्येक 100 परिवारों पर 31 निजी कारें हैं। साथ ही बीजिंग और शेंझेन जैसे ब़डे शहरों में यह अनुपात 60 हो सकता है। बयान के मुताबिक, नवीन ऊर्जा कारों की संख्या साल-दर-साल आधार पर 169.48 फीसदी बढ़कर 5,83,200 हो चुकी है। बयान के मुताबिक, 40 शहर ऎसे हैं, जहां 10 लाख से अधिक पंजीकृत कारें हैं। वहीं 20 लाख से अधिक पंजीकृत कारों वाले शहरों में बीजिंग, शेंझेन, शंघाई और तियानजिन जैसे ब़डे शहर शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि देश में 28 करो़ड से अधिक लाइसेंस धारी कार चालक हैं।