निर्यात में 16 फीसदी गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | July 16, 2015 | 

नई दिल्ली। देश का निर्यात जून में 15.82 फीसदी घटकर 22.29 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो एक साल पहले समान महीने में 26.48 फीसदी था। यह लगातार सातवें महीने की गिरावट है। यह जानकारी बुधवार को जारी एक आंक़डे में दी गई है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंक़डे में कहां गया है कि आलोच्य महीने में आयात 13.40 फीसदी घटकर 33.12 अरब डॉलर रहा। जून में व्यापार घाटा 7.95 फीसदी घटकर 10.82 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 11.76 अरब डॉलर था।