टैक्स चोरी में सरकार के निशाने पर होटल और जिम!
Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2014 | 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के 1,100 से अधिक होटल, बैंक्वे हॉल, जिम, हेल्थ क्लब और स्पा कथित रूप से विलासिता कर की चोरी के लिए दिल्ली सरकार के निशाने पर आ गए हैं। दिल्ली में विलासिता कर का संग्रहण करने वाले आबकारी विभाग ने हाल ही में इस तरह की अनेक फमोंü का सर्वे किया था जिसमें पाया गया कि राजधानी में 1,149 अपंजीकृत बैंक्वे हॉल, जिम, स्पा व हेल्थ क्लब हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन 1,149 फमोंü में 66 होटल, 70 बैंक्वे हॉल हैं जो कि विभाग के यहां पंजीबद्ध नहीं हैं। इसके अलावा शहर में 617 जिम व हेल्थ क्लब तथा 396 स्पा भी चल रहे हैं। आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "विलासिता कर चोरी का पता लगाने के लिए यह सर्वे किया गया था। सर्वे के निष्कष्रों के आधार पर अब हमने इन 1,149 फमोंü के वित्तीय लेन देन की जांच शुरू की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे विलासिता कर के दायरे में आते हैं या नहीं।" अधिकारी ने बताया कि जो 70 बैंक्वेट हाल सर्वे में बिना पंजीकरण के पाए गए थे उनमें से 24 ने खुद को पंजीबद्ध करा लिया और उन्हें विलासिता कर चुकाने को कहा गया है। अधिकारी ने कहा कि हम कर चोरी को लेकर बहुत गंभीर हैं और इन 1,149 फमोंü के वित्तीय लेनदेन की जांच के बाद अगर वे विलासिता कर की चोरी करती पाई गईं तो कडी कार्रवाई की जाएगी।