प्याज किसानों के निर्यात प्रोत्साहन में 10 फीसदी वृद्धि
Source : business.khaskhabar.com | Dec 29, 2018 | 

नई दिल्ली। प्याज किसानों को नए साल का तोहफा देते हुए सरकार ने शुक्रवार को निर्यात प्रोत्साहन योजना के तहत प्याज पर दिए जाने वाले प्रोत्साहन को 5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया है। कृषि मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस फैसले से घरेलू बाजारों में प्याज की बेहतर कीमत मिलेगी।
मंत्रालय ने यह भी ध्यान दिलाया कि बाजार में प्याज की आवक बढ़ी है, इसलिए मंडी में प्याज की सही कीमत नहीं मिल रही।
बयान में कहा गया, ‘‘इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने प्याज के निर्यात को बढ़ावा देने का फैसला किया, ताकि घरेलू बाजार में कीमतों में स्थिरता आए।’’
बयान में आगे कहा गया, ‘‘इसलिए एमईआईएस योजना के तहत प्रदान किए जा रहे निर्यात प्रोत्साहन को दुगुना कर 10 फीसदी कर दिया गया है। इससे पहले इस साल जुलाई से पहले ताजे प्याज के लिए निर्यात प्रोत्साहन शून्य था।’’
मंत्रालय ने कहा कि साल 2018 के जुलाई में 5 फीसदी निर्यात प्रोत्साहन शुरू किया गया था।
बयान में कहा गया, ‘‘इससे उन किसानों को मदद मिलेगी, जिन्होंने हाल में ही अपने उपज की कटाई की है, या जिन्होंने बीज बोए हैं।’’
(आईएएनएस)
[@ इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .]
[@ शादी की पहली रात लड़कों से ये चाहती हैं लड़कियां....]
[@ करनी है तरक्की तो सीखे विदेशी भाषा!]