बैंक खातों से जुडे 10 करोड आधार संख्या
Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2014 | 

नई दिल्ली। भारतीय विशेष पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने कहा कि 10 करोड आधार संख्याओं को बैंक खातों से जोडा जा चुका है जिससे ये खाताधारक सरकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी एवं अन्य लाभ उठा सकेंगे। यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा, सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन में एक कीर्तिमान स्थापित किया गया है।
10 करोड आधार संख्या को बैंक खातों से जोडा जा चुका है जिससे ये लोग सरकारी सब्सिडी एवं अन्य भुगतान सीधे अपने बैंक खातों में प्राप्त कर सकेंगे। प्राधिकरण ने कहा कि आधार संख्या और एक बैंक खाते के बीच संबंध स्थापित होने से सरकार के लिए सही लाभार्थियों की पहचान करना और सीधे उनके बैंक खाते में सब्सिडी व अन्य लाभों का भुगतान करना आसान होगा। उसने कहा कि नौ दिसंबर तक आधार भुगतान सेतु के तहत 7.94 करोड लेनदेन दर्ज किए गए हैं। इनके तहत एलपीजी के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, मनरेगा योजना, जनजाति कल्याण योजनाओं, पेंशन आदि के रूप में 5,151.51 करोड रूपए का भुगतान किया गया। बारह दिसंबर तक 72 करोड से अधिक आधार संख्या जारी किए जा चुके थे।